अंबेडकरनगर: जिला जेल में विचाराधीन कैदी ने की आत्महत्या

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

अंबेडकर नगर,15 अगस्त एएनएस। यूपी के अंबेडकर नगर । मरैला जिला जेल में कैद एक विचाराधीन कैदी ने आज आत्महत्या कर ली। शनिवार को दोपहर बाद विचाराधीन कैदी 22 वर्षीय राजन चौहान के आत्महत्या करने की सूचना से जिला प्रशासन और कारागार प्रशासन में खलबली मच गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जेल अधीक्षक भूमिका यादव ने बताया कि विचाराधीन कैदी के आत्महत्या करने के कारणों की जांच की जा रही है । जलालपुर थाना क्षेत्र के डड़वा मगुराडिला निवासी राजन चौहान पुत्र रामप्रीत चौहान को बीते 12 अगस्त को पास्को एक्ट में गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था।

कोरोना संक्रमण के चलते शासन की गाइडलाइन के अनुसार राजन को अन्य कैदियों से अलग बैरक में क्वॉरेंटाइन किया गया था। पुलिस के अनुसार राजन पहले भी गांव में एक-दो बार सुसाइड का प्रयास कर चुका है।

FacebookTwitterWhatsapp