अखिलेश यादव आठ अक्टूबर को आजम खान से मिलने रामपुर जायेंगे उत्तर प्रदेश लखनऊ September 25, 2025Asia News Service Spread the loveलखनऊ (उप्र): 25 सितंबर (ए)) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव आठ अक्टूबर को पार्टी के संस्थापक सदस्य आजम खान से मिलने रामपुर जायेंगे। आजम खान लगभग दो साल बाद जेल से रिहा हुए हैं।