अगवा कर बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

गढ़वा झारखण्ड
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

गढ़वा,12 फरवरी (एएनएस)। वर्तमान समय में बेटियां अपने घर में भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। इसी प्रकार का एक मामला प्रकाश में आया है। हम बात कर रहे हैं जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र की, जहां अपने गांव का ही एक युवक पांच वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। यह घटना गुरुवार तकरीबन मध्य रात्रि की है। इस सम्बंध में पीड़िता के दादा ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे मेरे साथ चारपाई पर उक्त बच्ची सोई थी। सो रही बच्ची को घर से अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। साथ ही बताया कि दिनभर मजदूरी करने के बाद शाम में घर आकर खाना खाकर दो बच्चों को अपने साथ में लेकर घर में सो गया। वहीं सो रहे एक चार वर्षीय बच्चा उल्टी करने लगा। नींद खुली तो अंधेरा होने के कारण मैं ने सर की बालों को हाथ से छू कर अनुभव किया। तब मुझे पता चला कि बच्चा के द्वारा उल्टी किया जा रहा है। मैं ने बच्ची का नाम पकड़ कर आवाज लगाया, लेकिन कोई जबाब नहीं मिला। तब चारपाई से उठकर आसपास खोजने लगा, किन्तु कहीं नहीं दिखी। जब दादा ने जोर-जोर से आवाज लगाना प्रारम्भ किया तो ग्रामीण भी आ पहुंचे। साथ ही ओपी प्रभारी- शौकत खान को भी सूचना दी गयी। सूचना पा कर रात्री में ही पुलिस स्थल पर पहुंची व घटना की जानकारी ली। रात्री के तकरीबन 2 बजे घर के दक्षिण दिशा से अंधेरी रात में उक्त बच्ची आ रही थी। जब दादा व उसके पिता ने पूछ-ताछ करना शुरू किया तब उक्त बच्ची ने अपने ही गांव के पंकज बैठा ऊर्फ टिमल का नाम बताते हुए पूरी घटना की जानकारी दी। हालाकि ओपी प्रभारी- शौकत खान ने बलात्कारी- पंकज बैठा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है। जबकि पीड़िता को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।

Facebook
Twitter
Whatsapp