नयी दिल्ली: 13 अक्टूबर (ए) अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने सोमवार को कहा कि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ सीमा पर झड़प में अपना उद्देश्य हासिल कर लिया तथा सऊदी अरब एवं कतर सहित खाड़ी देशों के अनुरोध पर हमले रोक दिये।
मुत्तकी ने संवाददाताओं के सवालों का उत्तर देते हुए कहा कि अफगानिस्तान ने सीमा पर पाकिस्तानी आक्रामकता का जवाब दिया और उद्देश्य हासिल कर लिये गए।