आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के बयान को लेकर भाजपा नेता ने दर्ज कराया मुकदमा

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

लखनऊ,14 अगस्त एएनएस। यूपी की राजधानी लखनऊ में दिए गए बयान को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ लखीमपुर खीरी के गोला में मुकदमा दर्ज हो गया है। भाजपा नेता ने संजय सिंह पर जातिगत वैमनस्यता फैलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

एक दिन पहले ही लखनऊ में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में एक जाति को छोड़कर बाकी सभी के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने एसटीएफ को भी एक विशेष जाति का फोर्स बता दिया था।

संजय सिंह ने राम जन्म भूमि शिलान्यास में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आमंत्रित ना किए जाने का मुद्दा भी उठाया। शुक्रवार को भाजपा नेता अरविंद गुप्ता ने संजय सिंह का बयान को जातिगत नफरत फैलाने वाला बताते हुए तहरीर दी, जिस पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया।

FacebookTwitterWhatsapp