देहरादून, 15 अगस्त (ए) उत्तराखंड में शनिवार को 325 लोगों को कोविड-19 से पीड़ित पाया गया, जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 11,940 हो गये, जबकि बीमारी के कारण चार और मृत्यु होने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 151 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है।