ओडिशा में बिजली गिरने से छह लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

भुवनेश्वर, 01 सितंबर (ए) ओडिशा में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से 12 वर्षीय लड़की सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार कि क्योंझर जिले में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई वहीं ऐसी ही घटनाओं में बालासोर जिले में भी दो लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने कहा कि नाबालिग लड़की की क्योंझर जिले में रामचंद्रपुर थाने के तहत पांडुआ गांव में उस समय बिजली गिरने से मौत हो गयी जब वह अपने घर के बाहर खेल रही थी।

मृतकों में चार किसान हैं जो अपने खेतों में काम कर रहे थे।

FacebookTwitterWhatsapp