कार और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर, 12 जून (ए) राजस्थान के चूरू जिले के सुजानगढ सदर थाना क्षेत्र में सालासर राजमार्ग पर रविवार सुबह किसी रासायनिक पदार्थ से भरे एक ट्रक और एक कार में टक्कर होने से कार सवार चार लोगों की मौत हो गई।

थानाधिकारी मनोज कुमार मूंड ने बताया कि सालासर राजमार्ग पर केमिकल से भरे ट्रक और कार में आमने-सामने की भिड़ंत में कार में सवार वासुदेव वैष्णव (23), अंकित कंमार प्रजापत (24), रविदास वैष्णव (30) और संजय (30) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया। मूंड ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिये शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

FacebookTwitterWhatsapp