कार पर पेड़ गिरने से स्कूल के प्रधानाचार्य की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर, चार सितंबर (ए) जयपुर ग्रामीण के रायसर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक कार पर पेड़ गिरने से उसमें सवार सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य की मौत हो गई।

थानाधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग पर यह हादसा हुआ तथा मृतक की पहचान प्रकाश चंद मीणा (58) के तौर पर हुई है। वह गठवाड़ी के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य थे।उन्होंने बताया कि क्रेन की मदद से पेड़ को हटाकर मीणा को गाड़ी से बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

FacebookTwitterWhatsapp