गुजरात में कोविड-19 के 1,052 नए मामले, 22 की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

अहमदाबाद, 27 जुलाई । गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,052 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 22 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 56,874 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने कहा कि कोविड-19 से 22 मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 2,348 हो गई है।

विभाग के अनुसार राज्य भर में कोविड-19 के 1,015 मरीज ठीक हो गए।

गुजरात में अब तक कोविड-19 के 41,380 मरीज ठीक हो चुके हैं।

विभाग ने बताया कि राज्य में अभी 13,146 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 81 की हालत नाजुक है।

FacebookTwitterWhatsapp