Site icon Asian News Service

गुजरात विधानसभा उपचुनाव में 60.75 फीसदी मतदान विज्ञापन

Spread the love

अहमदाबाद, चार नवंबर (ए) गुजरात में विधानसभा की आठ सीटों के लिए मंगलवार को हुए उपचुनाव में 60.75 फीसदी मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंगलवार को अबडासा, करजन, मोरबी, गढडा, धारी, लिंबडी, कपराडा और डांग सीटों के लिए मतदान हुआ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि कुल 18,75,032 पंजीकृत मतदाताओं में से 11,39,163 लोगों ने मतदान किया। वलसाड जिले के कपराडा विधानसभा में सबसे ज्यादा 77.50 फीसद मतदान हुआ, जिसके बाद डांग में 75.01 फीसद और करजन में 70.01 फीसद मतदान हुआ। वहीं अबडासा में 61.82 फीसद, लिंबडी में 58.01 फीसद, मोरबी में 52.32 फीसद, गढडा में 50.76 फीसद और धारी में 45.79 फीसद मतदान दर्ज किया गया ।

मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी।

मंगलवार को हालांकि चुनाव आयोग ने मतदान फीसद का अस्थायी आंकड़ा जारी करते हुए इसे 57.29 फीसदी बताया था। इन आठ सीटों पर कुल 81 उम्मीदवार अपने भाग्य आजमा रहे हैं।

इस साल जून में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे के बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी। इन विधायकों में से पांच बाद में भाजपा में शामिल हो गए और पार्टी ने उन नेताओं को उन्हीं सीटों पर उपचुनाव में टिकट दिए हैं।

Exit mobile version