घर से खेलने के लिए निकले दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बदायूँ (उप्र), 18 सितंबर (ए) जनपद के थाना कादर चौक क्षेत्र के गांव गढ़िया नूरपुर में स्थित सोत नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे गांव के अन्य बच्चों के साथ घर से खेलने के लिए निकले थे । कादरचौक के थाना प्रभारी वेदपाल सिंह ने बताया कि रविवार शाम बच्चे नहाने के लिए नदी में उतरे थे। बाढ़ के पानी से उफनाई नदी में दो बच्चे हरवेश (12) व रोहित (11) डूबने लगे तो किनारे खड़े अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया । इस पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और डूबते हुए बच्चों को निकालने का प्रयास करने लगे। उन्होंने बताया कि लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोरों ने दोनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला किंतु तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।.

ग्रामीणों ने बताया कि हरकेश पास के गांव चौड़ेरा के सरकारी स्कूल में कक्षा छह का छात्र था जबकि रोहित गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ता था।.

FacebookTwitterWhatsapp