चीन ने शीर्ष सैन्य जनरल के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच की, नौ वरिष्ठ अधिकारियों को दंडित किया

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

बीजिंग: 17 अक्टूबर (ए) रक्षा मंत्रालय ने सेना के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का सार्वजनिक रूप से खुलासा करते हुए शुक्रवार को कहा कि चीन के दूसरे शीर्ष सैन्य जनरल के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच की जा रही है, जबकि नौ वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को अनुशासन के उल्लंघन और कर्तव्य-संबंधी लापरवाही बरतने के अपराधों के लिए दंडित किया गया है।

सेना के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल झांग शियाओगांग ने यहां मीडिया को बताया कि केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के उपाध्यक्ष और 24-सदस्यीय पोलित ब्यूरो के सदस्य हे वेइदोंग को सत्तारूढ़ ‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना’ (सीपीसी) और सेना से निष्कासित कर दिया गया है।