छात्र की गला दबाकर हत्या, मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

प्रतापगढ़ (उप्र) 29 दिसंबर () जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर थाना फतनपुर अंतर्गत खरगपुर गाँव स्थित झाड़ियों में 28 दिसंबर की रात एक छात्र का शव पाया गया।

थाना प्रभारी गणेश प्रताप सिंह ने बताया कि विनोद कुमार यादव (17) इंटर का छात्र था। सोमवार की देर शाम घर से शौच के लिए निकला और घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो उसका शव घर से सौ मीटर की दूरी पर स्थित झाड़ियों में पाया गया। उन्होंने कहा कि छात्र की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है।

सिंह के मुताबिक परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। शव को अंत्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

FacebookTwitterWhatsapp