जद (एस) विधायक बी. सत्यनारायण का निधन

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बेंगलुरू, पांच अगस्त (एएनएस) जनता दल (सेक्युलर) के विधायक बी. सत्यनारायण का लंबी बीमारी के बाद यहां एक अस्पताल में निधन हो गया । वह 69 वर्ष के थे।

उनका लंबे समय से यकृत की बीमारी का इलाज चल रहा था।

अस्पताल ने मंगलवार रात एक बयान में कहा, ‘‘ सिरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक बी. सत्यनारायण का मणिपाल अस्तापाल में इलाज के दौरान आज करीब पौने 11 बजे निधन हो गया।’’

उसने कहा, ‘‘उन्हें लंबे समय से यकृत संबंधी बीमारी थी। वह नाजुक हालत में आईसीयू में भर्ती थे।’’

जद (एस) के वरिष्ठ नेता एच. डी. देवगौड़ा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके साथ उनकी तीन दशक से अधिक लंबी दोस्ती थी।

FacebookTwitterWhatsapp