ट्रक से कुचलकर दो चचेरे भाइयों की मौत

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

फिरोजाबाद जनपद के टूण्डला थाना क्षेत्र में ट्रक से कुचलकर दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी.यह दोनों भाई दवा लेने के लिए आगरा जा रहे थे.रास्ते में यह हादसा हो गया.पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है
थाना मक्खनपुर के गांव जेबड़ा निवासी 25 वर्षीय निशांत पुत्र कमोद और 26 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र प्रमोद दवा लेने के लिए गांव से बाइक द्वारा सोमवार को आगरा जा रहे थे. वह थाना टूंडला क्षेत्र के मोहम्मदाबाद हाईवे स्थित काकाजी संस के सामने पहुंचे ही थे कि पीछे से आए ट्रक ने बाइक सावरों को रौंद दिया. हादसे में निशांत की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पुष्पेंद्र बुरी तरह घायल हो गया. मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई.सूचना पर पहुंची टूंडला पुलिस ने घायल को एफएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था.इस संबंध में टूंडला पुलिस इंस्पेक्टर राजेश पाण्डेय ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी घटना की तहरीर दी जा रही है. तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Facebook
Twitter
Whatsapp