दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस, वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली: 15 दिसंबर (ए) दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय राजधानी में इस मौमस का अब तक का सबसे कम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस बृहस्पतिवार को दर्ज किया गया था।भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 257 रहा जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

FacebookTwitterWhatsapp