दो हजार रुपये के 6,266 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अभी भी चलन में: आरबीआई आंकड़ा व्यापार May 2, 2025Asia News Service Spread the loveमुंबई: दो मई (ए)।) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दो हजार रुपये के नोट वापस लेने के दो साल बाद भी 6,266 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अभी भी चलन हैं। आरबीआई के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। दो हजार रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा बने हुए हैं।