नाबालिग लड़की से ‘बलात्कार’ के आरोप में 60 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जाजपुर (ओडिशा): छह अक्टूबर (ए) ओडिशा के जाजपुर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार के आरोप में 60 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलपुर इलाके की है।लड़की की मां की ओर से मंगलपुर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 14 वर्षीय कक्षा नौ की छात्रा आरोपी की किराने की दुकान पर गई थी जहां उसने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति मौके से भाग गया।

शिकायत में कहा गया है कि नाबालिग की मां ने उसे दुकान के फर्श पर बेहोशी की हालत में पड़ा पाया।

मंगलपुर थाने की प्रभारी निरीक्षक चिन्मयी साहू ने कहा, ‘‘हमने आरोपी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) एवं पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है और उसकी मेडिकल जांच एवं अन्य औपचारिकताओं के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा।’’

FacebookTwitterWhatsapp