निर्माणाधीन इमारत से गिरकर दो मजदूरों की मौत

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नोएडा, 23 अप्रैल (ए) नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 में निर्माणाधीन इमारत की ट्रॉली से गिरकर दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने इस बारे में बताया।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 में एक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है।

उन्होंने बताया कि उक्त भवन में शीशा का काम करने वाले नाजिम (24) तथा नदीम (22) बृहस्पतिवार को शीशा का कुछ सामान क्रैडल मशीन (ओपनलिफ्ट) से 13 वीं मंजिल से नीचे ला रहे थे, तभी मशीन की रस्सी फिसल गयी और क्रैडल मशीन ऊंचाई से नीचे आ गिरी। घटना में क्रैडल मशीन में सवार नाजिम और नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

FacebookTwitterWhatsapp