पवार चला रहे हैं महाराष्ट्र सरकार :पाटिल

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

पुणे, 31 अक्टूबर (ए) महाराष्ट्र सरकार को शरद पवार के सलाह देने संबंधी शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत की टिप्पणी के कुछ समय बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शनिवार को दावा किया कि राज्य सरकार में राकांपा अध्यक्ष की चलती है।

राउत ने पुणे श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित एक समारोह में उक्त बयान दिया।

पाटिल ने कहा, ‘‘हम खुश हैं कि राउत ने इस बात को मान लिया है कि पवार महाराष्ट्र सरकार को सलाह देते हैं। शरद पवार महाराष्ट्र सरकार का नेतृत्व कर रह रहे हैं, उद्धव ठाकरे नहीं।’’

उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा कि भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार ‘शरद पवार से सलाह ले या पार्थ पवार से’

FacebookTwitterWhatsapp