पीएल-15 से पाकिस्तान ने भारत पर किया था हमला, जिसके नष्ट होने का भारत ने दिखाया सबूत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

भारतीय सेना के तीनों विंग की तरफ से सोमवार को किए गए प्रेस ब्रीफिंग में एयर मार्शल एके भारती ने  कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान द्वारा भारत की ओर दागी गई चीनी निर्मित पीएल-15 मिसाइल अपने लक्ष्य से चूक गई। प्रेस वार्ता के दौरान नष्ट हुए पाकिस्तानी हथियारों की तस्वीरें सामने आने पर एयर मार्शल भारती ने कहा कि दुश्मन के वेक्टर सिस्टम का मुकाबला करने में प्राप्त कुछ परिणाम अब स्क्रीन पर दिखाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्क्रीन पर चीनी मूल की संभावित दुश्मन पीएल-15 मिसाइल दिखाई गई है। यह मिसाइल अपने लक्ष्य से चूक गई है और आप देख सकते हैं कि हमारे पास इसके टुकड़े उपलब्ध हैं।

हालांकिवायु संचालन के महानिदेशक ने यह विवरण नहीं दिया कि चीनी पीएल-15 मिसाइल किस लक्ष्य से चूक गई। इससे पहले, पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने हालिया हवाई युद्ध में पीएल-15 मिसाइल के इस्तेमाल की बात स्वीकार की थी, क्योंकि उसने पड़ोसी देश के साथ तनाव बढ़ाने का प्रयास किया था

FacebookTwitterWhatsapp