श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) 18 मई (ए) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी)-सी61 रॉकेट के तीसरे चरण में दबाव की समस्या के कारण पृथ्वी अवलोकन उपग्रह का रविवार को प्रक्षेपण नहीं कर सका। अंतरिक्ष एजेंसी के अध्यक्ष वी नारायणन ने यह जानकारी दी।
नारायणन ने बताया कि इसरो का पीएसएलवी चार चरण वाला रॉकेट है और इसके पहले दो चरण सामान्य रहे।