पेड़ पर फांसी से लटका मिला प्रेमी युगल का शव

उत्तर प्रदेश बलरामपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), 21 अगस्त (ए) जिले के तुलसीपुर क्षेत्र में रविवार को प्रेमी युगल का शव एक पेड़ से फांसी से फंदे से लटकता हुआ मिला।

पुलिस क्षेत्राधिकारी कुँवर प्रभात सिंह ने बताया कि देवी पाटन गाँव के रहने वाले गोरखनाथ (22) और ऊषा (20) के शव आज सुबह गाँव के एक बगीचे में पेड़ पर फांसी से लटकते पाये गये।

सिंह के मुताबिक, ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पिछले दो साल से एक-दूसरे से प्रेम करते थे और विवाह करना चाहते थे, लेकिन उनके परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं थे।

उन्होंने बताया कि दोनों को शनिवार की रात में कुछ लोगों ने एक साथ देखा भी था।

सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

FacebookTwitterWhatsapp