बस-कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु): 26 फरवरी (ए) तमिलनाडु के करूर जिले में कुलिथलाई के पास बुधवार को तड़के एक कार और राज्य परिवहन निगम की बस की टक्कर में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पांचों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बस के आगे के हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है।मौके पर पहुंचे अग्निशमन और बचाव सेवा कर्मियों को शवों को निकालने के लिए क्षतिग्रस्त कार को काटना पड़ा। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना कुलीथलाई के पास करूर-तिरुचिरापल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। करूर जा रही कार और अरनथांगी से तिरुपुर जा रही सरकारी बस के बीच आमने-सामने टक्कर हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक कोयंबटूर के कुनियामुथुर इलाके के रहने वाले थे

FacebookTwitterWhatsapp