बहुमंजिला इमारत में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मुंबई: 24 मार्च (ए) मुंबई के विद्याविहार इलाके में सोमवार सुबह 13 मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति झुलस गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विद्याविहार स्टेशन के सामने नैथानी रोड पर स्थित ‘तक्षशिला को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी’ में सुबह चार बजकर 35 मिनट पर आग लग गई।अधिकारी ने बताया कि आग से इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर स्थित पांच फ्लैट में रखे बिजली के उपकरण, घरेलू सामान, लकड़ी का फर्नीचर, एसी इकाइयां और कपड़े जल गए।उन्होंने कहा कि इमारत की पहली और दूसरी मंजिल की लॉबी में लकड़ी की दीवार, फर्नीचर और जूते रखने की अलमारी जल गई।

अधिकारी ने बताया कि 15 से 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान दो सुरक्षा गार्ड झुलस गए और उन्हें राजावाडी अस्पताल ले जाया गया जहां इनमें से उदय गंगन (43) को मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि घटना में जान गंवाने वाले गंगन का शरीर पूरी तरह जल गया।

उन्होंने कहा कि 52 वर्षीय सभाजीत यादव 25 से 30 प्रतिशत तक झुलस गए हैं और उनका इलाज जारी है।

FacebookTwitterWhatsapp