भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास के बाहर ‘विस्फोट’

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

चंडीगढ़: आठ अप्रैल (ए) पंजाब के जालंधर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनोरंजन कालिया के आवास के बाहर एक ‘‘विस्फोट’’ हुआ जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

पुलिस उपायुक्त मनप्रीत सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम नमूने एकत्र करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।पुलिस ने बताया कि जालंधर में शास्त्री मार्केट के पास कालिया के आवास के बाहर सोमवार रात करीब एक बजे तेज आवाज सुनी गई। उसने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।’’

पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। कालिया पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष हैं।

पिछले चार-पांच महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर विस्फोट की कई घटनाएं हुई हैं। पिछले महीने अमृतसर में एक मंदिर के बाहर विस्फोट हुआ था।

FacebookTwitterWhatsapp