मधुबनी, 15 नवंबर एएनएस।बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी एसएफसी गोदाम से अनाज खाली कर लौट रहे तेज रफ्तार ट्रक ने 4 लोगों को कुचल दिया जिसमें से मौके पर तीन की मौत हो गई। वहीं एक घायल हो गया। घायल को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना शनिवार देर शाम की है। मृतक की पहचान जरैल गांव के 40 वर्षीय सुशील राम, सरिसव गांव के उमेश कुमार यादव एवं विष्णु ठाकुर 13 वर्ष के रूप में हुई। बेनीपट्टी के विवेक कुमार घायल हैं। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सरिसब गांव के निकट बेनीपट्टी- मधुबनी सड़क पर शव को रख कर जाम कर दिया जिससे आवागमन अवरूद्ध हो गया । देर शाम तक जाम लगा हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ब्लॉक के निकट स्थित गोदाम से अनाज उतारने के बाद लौट रहा था। लोहिया चौक के निकट सुशील राम एवं विवेक कुमार को कुचलते हुए सड़क पर खड़ी एक बस में टक्कर मारते हुए भागने लगा। लगभग एक किलोमीटर भागने के बाद सरिसव के निकट उमेश यादव एवं विष्णु ठाकुर को भी कुचल दिया। दूसरी बार कुचलने के बाद ट्रक पलट गया। ट्रक का खलासी घायल हो गया। जिसे मधुबनी रेफर किया गया है। सड़क से जाम हटाने के लिए प्रशासन की ओर से ग्रामीणों से बात की जा रही थी जो आश्वासन के बाद देर रात खत्म हो गया ।