मालगाड़ी से कटकर 40 बकरियों की मौत

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp


जौनपुर,31 अगस्त एएनएस । जििले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के पास वाराणसी प्रतापगढ़ रेल प्रखण्ड पर मालगाड़ी से कटकर लगभग 40 बकरियो की मौत हो गई।
बताते हैं कि थाना क्षेत्र के शिवपुर, रामपुर निवासी पन्चू पाल बकरा और बकरियों को खरीदने बेचने का कारोबार करते है। करीब सौ से अधिक बकरा बकरियों को पाल रखा है।सोमवार को दोपहर करीब दो बजे वह अपने सभी बकरे और बकरियों को लेकर रेलवे पटरी के बगल घास चरा रहा था। पंचू पाल सभी बकरे बकरियों को लेकर रेलवे ट्रैक पार करा रहा था कि इसी बीच वाराणसी से प्रतापगढ़ की तरफ जा रही मालगाड़ी के चपेट मे आ गई। जिससे करीब 40 बकरे और बकरियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
बकरे और बकरियों की कीमत करीब ढाई लाख के आस पास बताई जा रही है। मालगाड़ी के चालक ने मुंगराबादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर आकर घटना की जानकारी दी।

Facebook
Twitter
Whatsapp