मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 126 रन पर रोका

खेल
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बेंगलुरु: 25 फरवरी (ए) अनुभवी तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल और लेग स्पिनर अमेलिया केर की शानदार गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मैच में रविवार को यहां गुजरात जायंट्स को 9 विकेट पर 126 रन पर रोक दिया।

इस्माइल ने गुजरात के शीर्ष क्रम को झकझोरा। उन्होंने 18 रन देकर तीन विकेट लिए। केर ने मध्यक्रम और निचलेक्रम के बल्लेबाजों को नहीं चलने दिया तथा अपने कोटे के चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए।गुजरात के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमेंं नौवें नंबर की बल्लेबाज तनुजा कंवर ने सर्वाधिक 28 रन का योगदान दिया। उन्होंने कैथरीन ब्राइस (नाबाद 25) के साथ आठवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।इन दोनों के अलावा कप्तान बेथ मूनी ने 24 और एश्ले गार्डनर ने 15 रन का योगदान दिया। पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद गुजरात का स्कोर 11 ओवर के बाद पांच विकेट पर 58 रन था।

FacebookTwitterWhatsapp