मुख्तार गैंग के सक्रिय सहयोगी गैंगस्टर का मकान कुर्क

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

गाजीपुर,30 अक्टूबर (एएनएस)। प्रदेश में माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जिला पुलिस व प्रशासन ने आईएस-191 मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य व वांछित गैंगस्टर महेन्द्र जायसवाल पुत्र रामजी जायसवाल निवासी गोड़ा देहाती की लगभग 45 लाख की भू/भवन सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क कर दी है।
कोतवाली सदर क्षेत्र के गोड़ा देहाती में डुगडुगी के बीच मकान कुर्की की घोषणा की गयी और घर के बाहर नोटिस चस्पा कर उसे प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया।
बताते चलें कि मुख्तार गैंग से जुड़े मामलों में गैंगेस्टर में लंबे समय से वांछित होने पर डीएम एमपी सिंह ने कुर्की और मकान सील करने का आदेश जारी किया था जिसके क्रम में यह कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में दो आवासीय भूमि व उन पर निर्मित किये गये दो भवनों की कुर्की की गयी।

FacebookTwitterWhatsapp