यूपी एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए 6 और सीटों पर उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने यूपी विधान परिषद चुनाव(MLC) के लिए 6 और सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। बस्ती-सिद्धार्थनगर से सुभाष यदुवंश, कानपुर- फतेहपुर से अविनाश सिंह चौहान, मिर्जापुर-सोनभद्र से विनीत सिंह, सुल्तानपुर से शैलेंद्र प्रताप सिंह, वाराणसी से सुदामा सिंह पटेल, जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशु, को एमएलसी का उम्मीदवार बनाया है। यूपी एमएलसी चुनाव के लिए इससे पहले बीजेपी ने 30 सीटों पर प्रत्याशी की लिस्ट जारी की थी।

आपको बता दें कि यूपी एमएलसी चुनाव के लिए पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन 21 मार्च है और दूसरे चरण के नामांकन का आखिरी 22 मार्च है। यूपी में 36 सीटों पर हो रहे इन चुनावों के लिए 15 मार्च से नामांकन चल रहा है। नौ अप्रैल को चुनाव होना है। परिणाम 12 अप्रैल को आएंगे। उत्‍तर प्रदेश में विधानपरिषद की कुल 100 सीटें हैं।

Facebook
Twitter
Whatsapp