योगी ने दी परमहंस रामचंद्र दास को श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

अयोध्या (उत्तर प्रदेश), 31 जुलाई (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर आंदोलन के प्रणेताओं में शामिल महंत परमहंस रामचंद्र दास की पुण्यतिथि पर रविवार को अयोध्या जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने अयोध्या के सरयू घाट स्थित महंत परमहंस के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री दिगम्बर अखाड़े में महंत परमहंस की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महंत परमहंस रामचंद्र दास हमेशा सभी के लिये प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्रीरामलला तथा श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन—पूजन भी किया।

आदित्यनाथ ने राम मंदिर के निर्माण कार्यों का जायजा लिया और अयोध्या में संचालित विकास कार्यें एवं श्रावण झूला मेले के सम्बंध में भी जानकारी ली।

उन्होंने श्रावण झूला मेले को सुव्यवस्थित एवं बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।

Facebook
Twitter
Whatsapp