जयपुर, 12 नवंबर एएनएस। कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। सचिन पायलट से पहले भी कई कांग्रेसी नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
सचिन पायलट ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ”मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आया हो, वह कृपया अपना टेस्ट करवा ले। मैं डॉक्टर की सलाह ले रहा हूं। उम्मीद है कि जल्द रिकवर हो जाऊंगा।”
