रिश्तेदार को आग लगाने के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बलरामपुर (उप्र): आठ अप्रैल (ए) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पुलिस ने लैला थाना क्षेत्र में 52 वर्षीय रिश्तेदार को आग लगाने के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि रतनपुर गांव में तरुण कुमार मिश्रा और उनके भाई बसंत लाल के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके कारण दोनों के बीच अक्सर गाली-गलौज होती रहती थी।उन्होंने बताया कि शनिवार की देर रात घर के बरामदे में सो रहे तरुण कुमार मिश्रा (52) पर डीजल डालकर जिंदा जला दिया गया। रविवार को लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक के बेटे की शिकायत पर तरुण कुमार मिश्रा के भाई बसंतलाल और उसके भतीजे लालू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया और कहा कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । 

FacebookTwitterWhatsapp