लद्दाख में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आए

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

लेह, 19 दिसंबर (ए) केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 के नौ नए मामले दर्ज किए गए जबकि एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इसके साथ ही यहां अब तक कुल 9,252 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 124 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि मार्च में शुरू हुई महामारी से लेह जिले में 81 लोगों की मौत हुई है जबकि 43 लोगों की जान संक्रमण की वजह से कारगिल जिले में गई है।

अधिकारियों ने बताया कि 32 और कोविड-19 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। इन्हें मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 8,654 हो गई है और संक्रमितों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि लद्दाख में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 474 रह गई है जिनमें से 381 मरीज लेह के हैं जबकि 93 संक्रमित कारगिल के हैं।

FacebookTwitter
Whatsapp