वज्रपात से दो बच्चों समेत चार की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

हजारीबाग/लोहरदगा, 21 जून (ए) झारखंड के हजारीबाग तथा लोहरदगा जिलों में वज्रपात से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी जबकि दर्जन भर अन्य घायल हो गये।.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हजारीबाग के सल्वार क्षेत्र में रथयात्रा में शामिल होकर लौट रहे लोगों पर कल शाम वज्रपात हो गया जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दर्जन भर अन्य घायल हैं जिनमें आठ की हालत गंभीर है।.हजारीबाग के सदर के अनुमंडलीय अधिकारी विद्याभूषण कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान सत्रह वर्षीय सुधांशु पांडेय एवं 16 वर्षीय अरुण कुमार गुप्ता के तौर पर हुई है।

घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं हजारीबाग के केरेडारी में वज्रपात की एक अन्य घटना में दस वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी जिसकी अभी पहचान नहीं की जा सकी है।

इस बीच लोहरदगा जिले में पेशरार थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर तेज वर्षा के बीच हुए वज्रपात ने रोरद गांव निवासी नौ वर्षीय अंकित भगत को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाये जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी।

Facebook
Twitter
Whatsapp