व्यक्ति की गर्दन काट कर हत्या

उत्तर प्रदेश फतेहपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

फतेहपुर, 11 नवंबर (एएनएस )। पुलिस ने यूपी के फतेहपुर जिले में जनता गांव के जंगल से बुधवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है।

ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी गर्दन काटकर हत्या की गई।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रशांत वर्मा ने कहा, ‘‘बिंदकी पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना के आधार पर बुधवार सुबह करीब साढ़े छः बजे जनता गांव के जंगल से 50 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया। उसकी किसी धारदार हथियार से गर्दन काटकर कथित रूप से हत्या की गई है। हत्यारों ने सिर धड़ से अलग कर बुरी तरह से कुचल दिया, जिसके कारण शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।”

एसपी ने कहा, ‘‘शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।’’

पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

FacebookTwitterWhatsapp