शराब फैक्टरी को लेकर प्रदर्शन: 1,100 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

राष्ट्रीय
Spread the love

फिरोजपुर (पंजाब), 22 दिसंबर (ए) पंजाब के मंसूरवाल गांव में शराब की एक फैक्टरी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचने के लिए पुलिस अवरोधक जबरन पार करने की किसान संघों की कोशिश के दौरान हुई झड़प में आठ पुलिसकर्मियों के घायल होने के अगले दिन बुधवार को 1,100 से ज्यादा अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।.

अधिकारियों ने बताया कि इन सभी के खिलाफ हत्या का प्रयास, हथियार कानून और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से रोकने वाले कानून सहित अन्य संबंधित कानूनों में मामला दर्ज किया गया है।.