सड़क हादसे में भाई-बहन की मृत्यु, माता पिता गंभीर रूप से घायल

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

गोंडा, 29 अगस्त (ए)। यूपी के गोण्डा जिले में बृहस्पतिवार को हुए सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि उनके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

कर्नलगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।उन्होंने बताया कि बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के मरौचा के निवासी आलोक सिंह अपनी पत्नी सुमन सिंह तथा बेटे शिवा (3) व बेटी आराध्या (18 माह) के साथ बृहस्पतिवार दोपहर मोटरसाइकिल से कर्नलगंज थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित अपनी ससुराल आ रहे थे.पाठक ने बताया कि कर्नलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर गड़रियन पुरवा गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से वे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें तत्काल उपचार के लिए कर्नलगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां शिवा और आराध्या को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।उन्होंने बताया कि आलोक सिंह और उनकी पत्नी को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है और ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की तलाश की जा रही है.

FacebookTwitterWhatsapp