सड़क हादसे में सीआरपी के 16 जवान घायल

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

सूरत (गुजरात), दो फरवरी (ए) जिले में बुधवार को एक बस के सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा जाने से राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) के कम से कम 16 जवान घायल हो गए।

कोसंबा थाने के निरीक्षक जे. डी. वघेला ने बताया कि बस में कुल 27 जवान सवार थे, उन्हें चुनाव ड्यूटी के लिए सूरत से उत्तर प्रदेश जाना था। बस वडोदरा से सूरत के उधना शहर की ओर जा रही थी, जब सुबह संभवतः कोहरे के कारण खराब दृश्यता के चलते किम चौराहे के पास एक ट्रक से टकरा गई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हादसे में कम से कम 16 कर्मी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से तीन लोगों की हड्डी टूट गई है और उन्हें इलाज के लिए वडोदरा ले जाया गया है, क्योंकि उनका परिवार वहीं है। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।’’

FacebookTwitterWhatsapp