लखनऊ, 25 नवंबर (ए) समाजवादी पार्टी (सपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्रक सौंपकर मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के सिलसिले में चार थानाध्यक्षों को जबरन अवकाश पर भेजे जाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है। .
सपा मुख्यालय से शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में आज समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में जसवंतनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चार थानाध्यक्षों को जबरन छुट्टी पर भेज देने तथा समाजवादी पार्टी के समर्थकों-कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर उनके वाहनो की चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न किए जाने की शिकायत की। उन्होंने तत्काल इन पर रोक लगाने की मांग की ताकि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हो सके।.