बरेली, 02 फरवरी (ए)। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां हर धर्म और जाति के वोटरों को रिझाने में लगी है। इसी बीच अखिल भारतीय तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम ने समाजवादी पार्टी पर करारा प्रहार किया है।अखिल भारतीय तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी ने बुधवार को समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा, “यह केवल मुस्लिम वोट चाहता है, लेकिन मुस्लिम नेतृत्व नहीं।”
रिजवी ने समाचार एजेंसी से कहा, “समाजवादी पार्टी मुस्लिम वोट चाहती है, लेकिन वह मुस्लिम नेतृत्व को खत्म करना चाहती है।” उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम इस आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक बेहतर विकल्प की तलाश कर रहे हैं, जो 10 फरवरी से शुरू होने वाले सात चरणों में होने वाला है।