हाइड्रोजन सिलेंडर ले जा रहे ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लगी आग, कोई हताहत नहीं

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

पालघर: तीन अगस्त (ए) महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर शुक्रवार की रात हाइड्रोजन गैस के सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रात करीब दो बजे की है जिसके कारण कुछ घंटों तक यातायात जाम रहा।उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

वसई विरार शहर महानगर पालिका के अग्निशमन अधिकारी भूपेश भोईर ने कहा, ‘‘गुजरात से मुंबई हाइड्रोजन गैस सिलेंडर ले जा रहा ट्रक वसई और तुंगारेश्वर फाटा के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आग लग गई। कुछ सिलेंडर भी फट गए।’’

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कुछ घंटों के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘जब तक अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा, तब तक पूरा इलाका आग की चपेट में आ चुका था।

FacebookTwitterWhatsapp