हिसार में किसानों का प्रदर्शन, बारिश से नष्ट फसलों के मुआवजे की मांग

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

हिसार, 10 अगस्त (ए) हरियाणा के हिसार में किसानों ने हाल में हुई भारी बारिश से नष्ट फसलों के लिए उचित मुआवजे की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को यहां विरोध-प्रदर्शन किया।.

शहर के बाहर मुख्य मार्गों पर पुलिस ने किसानों को उस वक्त रोका, जब वे अपने प्रदर्शन के तहत हिसार लघु सचिवालय का घेराव करने के लिए आगे बढ़ रहे थे।.

किसानों ने आरोप लगाया कि उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने डम्पर, रोडवेज की बस और अवरोधक लगा दिए।

पुलिस ने जब किसानों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने बैरीकेड को तोड़ने की कोशिश की।

हालांकि, पुलिस ने बैरीकेड के सामने डम्पर लगाए हुए थे, जिसे किसान पार नहीं कर सके।

पुलिस द्वारा किसानों को रोके जाने के दौरान सिरसा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ देर अवरुद्ध रहा। किसान हिसार बाईपास पर ट्रैक्टरों में बैठकर आए थे, जिसकी वजह से हिसार-सिरसा-दिल्ली बाईपास पर यातायात रुक गया।

किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में यहां लघु सचिवालय के घेराव से संबंधित अल्टीमेटम भी दिया था।

FacebookTwitterWhatsapp