Site icon Asian News Service

अजीत पवार से मिलीं सुप्रिया सुले

Spread the love

मुम्बई, 13 अगस्त (ए) राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने बृहस्पतिवार को यहां महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और अपने चचेरे भाई अजीत पवार से सचिवालय में भेंट की।

दोनों राकांपा नेताओं की इस भेंट से एक दिन पहले पार्टी प्रमुख शरद पवार ने पोते और अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच की मांग करने को लेकर सार्वजनिक रूप से खरी खोटी सुनाई थी।

हालांकि सुले ने कहा कि वह अपने लोकसभा क्षेत्र बारामती में लोक निर्माण कार्यों के सिलसिले में उपमुख्यमंत्री से मिलीं।

पंद्रह मिनट तक चली मुलााकत के बाद सुले ने कहा, ‘‘ मैं दादा (अजीत पवार इसी नाम से लोकप्रिय हैं) से अपने लोकसभा क्षेत्र में कार्य के सिलसिले में मिली।’’

शरद पवार ने बुधवार को कहा था कि वह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच कराने की पार्थ पवार की मांग को ‘बिल्कुल महत्व नहीं’ देते हैं । उन्होंने अपने पोते को ‘अपरिपक्व ’ भी बताया था।

सार्वजनिक रूप से खरी-खोटी सुनाने से महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

राकांपा प्रमुख ने यह भी कहा कि उन्हें मुम्बई पुलिस पर पूरा विश्वास है लेकिन यदि कोई अब भी चाहता है कि केंद्रीय एजेंसी इस मामले की जांच करे तो वह उसका विरोध नहीं करेंगे।

इस बयान के कुछ ही घंटे बाद अजीत पवार ने अपने चाचा शरद पवार से उनके निवास पर जाकर भेंट की।

Exit mobile version