इस्लामाबाद: दो अगस्त (ए) पाकिस्तान ने सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के प्रयासों के तहत शनिवार को अपनी सेना विमानन सेवा में अत्याधुनिक लड़ाकू हेलीकॉप्टर ‘जेड-10एमई’ को शामिल किया।
सेना के अनुसार, यहां से लगभग 550 किलोमीटर दूर मुल्तान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने की।सेना ने कहा, ‘‘यह अत्याधुनिक और हर मौसम में काम करने योग्य हेलीकॉप्टर दिन और रात के समय सटीक हमला करने में सक्षम है। उन्नत रडार प्रणालियों और अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरणों से लैस जेड-10एमई विविध हवाई और जमीनी खतरों से निपटने की सेना की क्षमता को और बढ़ाएगा।’’