नयी दिल्ली: 20 जुलाई (ए)
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर शनिवार को लिखा, “जीवन का सार है कभी हार न मानना, अंत तक लड़ते रहना। आप जीतें या हारें… लेकिन आप कम से कम संघर्ष तो करें। साहस और दृढ़निश्चय दिखाकर हारने वाले का सम्मान ‘तथाकथित विजेता’ से ज्यादा होता है क्योंकि साहस दिखाते हुए हारने वाले को हमेशा इस बात से याद रखा जाएगा कि उसने संघर्ष किया और जीत लगभग उसकी झोली में थी। यह सफलता की उस भावना को दर्शाता है जो केवल पैसों और व्यावसायिक सफलता की परिभाषा से कहीं अधिक मूल्यवान होती है।”