अमित शाह ने इमारत गिरने की घटना पर दुख व्यक्त किया

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

दिल्ली, 21 सितंबर (ए) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत गिरने की घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा वहां राहत अभियान में मदद कर रहे हैं।

भिवंडी नगर में तीन मंजिला इमारत के गिर जाने से सात बच्चों और चार अन्य की मौत हो गई तथा चार साल के एक बच्चे सहित 13 लोगों को बचा लिया गया।

शाह ने ट्वीट किया, ‘‘भिवंडी में इमारत गिरने की घटना से दुखी हूं, ठाणे (महाराष्ट्र) एनडीआरएफ पहले से ही घटनास्थल पर मौजूद है और राहत अभियान में मदद कर रहा है। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

FacebookTwitterWhatsapp