अमेरिका में ट्रंप के समर्थन में हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


वाशिंगटन , 15 नवम्बर एएनएस। अमेरिका के चुनाव परिणाम के खिलाफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में हजारों लोगों ने अमेरिकी राजधानी में प्रदर्शन किया।
व्हाइट हाउस के पास फ्रीडम प्लाजा में शनिवार सुबह से ही समर्थकों भीड़ इकठ्ठा थी, जिसमें दोपहर तक भीड़ जुटी रही। यहां एक ग्रुप ने कार्यक्रम भी आयोजित किया, इस ग्रुप की मेजबानी पूर्व कार्यकर्ता एमी क्रेमर ने किया था। क्रेमर ने शुक्रवार को प्लाजा में 10,000 लोगों की भीड़ के लिए परमिट लिया था। 
साथ ही वहां हो रहे कार्यक्रम पर नजर रख रहे नेशनल पार्क सर्विस के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि वे भीड़ के आकार पर पैनी नजर बनाए हुए हैं,  साथ ही कहा कि अब तक चिंता का कोई कारण नहीं है।

गौरतलब है कि अमेरिका में चुनाव के ट्रंप ने अभी तक अपनी हार स्वीकार नहीं की है, उनके कुछ सलाहकार भी उनका समर्थन कर रहे है। ट्रंप ने चुनाव मतों की गिनती में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इसको लेकर उनके समर्थक भी सड़क पर उतर आए हैं।

FacebookTwitterWhatsapp